दंतेवाड़ा, 17 मई 2024। कार्यालय उप संचालक समाज कल्याण विभाग से जारी विज्ञप्ति अनुसार आगामी 31 मई को अंतर्राष्ट्रीय धूम्रपान निषेध दिवस पर निषेध दिवस का आयोजन किया जाएगा। जिसके तहत जन सामान्य में धूम्रपान और तंबाकू सेवन करने की प्रवृत्ति पर प्रभावी रोकथाम, एवं धूम्रपान से होने वाली दुष्परिणाम के प्रति समाज में सकारात्मक वातावरण निर्मित करने हेतु जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जायेगें।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से ग्राम पंचायत स्तर पर गठित भारत माता वाहिनी के माध्यम से नशा मुक्ति कार्यक्रमों का आयोजन, तम्बाकू सेवन के उसके दुष्परिणाम पर चर्चा व उसके दुष्प्रभाव की जानकारी सभी समुदाय तक पहुंचाने, सोशल मीडिया में नशापान के दुष्प्रभावों का प्रचार, नशा मुक्ति हेतु विभिन्न प्रतियोगिताएं, विषयान्तर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रम, नशा मुक्ति साहित्यो का वितरण, नशा मुक्ति प्रदर्शनी का आयोजन, आकाशवाणी एवं दूरदर्शन से विषयान्तर्गत प्रेरक नाटक, गीत, परिचर्चा आदि का जनहित में प्रसारण, यथा संभव योगाचार्यो के मार्गदर्शन में योगाभ्यास का प्रदर्शन तथा योगाभ्यास से नशामुक्त होने हेतु प्रेरक व्याख्यान जैसे जागरूकता कार्यक्रम होगें।