दंतेवाड़ा =एक और सरकार शिक्षा व्यवस्था को सुधारने लगातार प्रयास कर रही है वहीं दूसरी ओर दंतेवाडा जिला मुख्यालय से लगे छू लो आसमान दंतेवाड़ा के संचालन में लापरवाही और स्कूली बच्चे तथा पालकों की नाराजगी से सम्बंधित समाचार दो दिन पूर्व प्रकाशित हुए थे उसी कड़ी में अन्य जानकारी भी छनकर आने लगी है. सूत्र बता रहे हैं कि मीनू अनुसार भोजन भी नहीं दिया जाता तिसपर सब्जी निम्न स्तर की होती है. सब्जी खरीदी में भी अपने चहेतों का खूब ध्यान रखा जाता है। प्राचार्य और अधीक्षक दोनों पद पर कब्ज़ा जमाये शिक्षक के व्यवहार और कार्यशैली पर पालक असंतुष्ट हैं. नाम नहीं छापने की शर्त पर अनेक अन्य जानकारी भी सामने आ रही है जिसका प्रकाशन अगले अंक में किया जायेगा.बताना जरुरी है कि शासन की ओर से इन आश्रमी बच्चों के लिए पर्याप्त राशि जारी की जाती है लेकिन उस राशि का सदुपयोग नहीं होता। आश्रम परिसर एवं भवन साफ सफाई भी नहीं कराई जाती. हाल ही में बना भवन मेंटेन नहीं होने के कारण बदहाल हो चला है। आश्रम के अधीक्षक बचेली से आनाजाना करते है जबकि परिसर में निवास करने का नियम है.बहरहाल इस मामले को देखकर लगता है कि सरकार शिक्षा का अलख जगाने प्रदेश में सरकार कई योजनाओं का संचालन कर रही है पर दंतेवाडा जिले का हाल बेहाल है। देखना होगा कि संबंधित विभाग इस दिशा में क्या कार्यवाही करता है।