यातायात पुलिस चला रही नाबालिग वाहन चालकों के खिलाफ चलाया अभियान - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, May 17, 2024

यातायात पुलिस चला रही नाबालिग वाहन चालकों के खिलाफ चलाया अभियान

 




आज दिनांक 17.05.24 को यातायात पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करने वाले ऐसे किषोर जो आये दिने तेज रफतार के साथ वाहन चलाते है जिन्हें पकड़ कर चालानी कार्यवाही कर हिदायत भी दिया गया। इसी क्रम में आज नाबालिग वाहनों चालकों पर पुलिस अधीक्षक दन्तेवाडा श्री गौरव राय (भा0पु0से0),अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आर0के0 बर्मन के मार्गदर्षन एवं उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) श्री के0के0 चन्द्राकर के नेतृत्व में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उदद्ेष्य से आज दन्तेवाडा शहर के चौक चौराहों में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले, तेजगति से वाहन चलाने, बिना नंबर प्लेट वाले वाहनों, अवैध सायलेंसर, बिना लायसेंस वाले वाहनों चालकों पर कार्यवाही करते हुये यातायात नियमों का सख्ती से पालन करने संबंधी दिषा निर्देष दिये। विषेषतौर पर नाबालिग वाहन चालक केा इस दौरान पकड़ कर यातायात नियम व ऐसे नाबालिगों पर कार्यवाही करते हुये 18वर्ष पूर्ण न होने तक वाहन चालन न करने की चेतावनी भी दी। उन्होंने कहा की दुपहिया वाहन चालन करते समय हेलमेट व चार पहिया वाहन चालन करते समय सीटबेल्ट का प्रयोग अवष्य करें जिससे की दुर्घटना के दौरान होने वाले जोखिम को कम किया जा सके। इस कार्यवाही की दौरान स0उ0नि0 श्री जितेन्द्र त्रिपाठी,प्र0आर0 सम्पत कोसमा,आरक्षक-वेदप्रकाष राजपूत,श्रीनू वेंजाम,चन्द्रदेव नाग व अन्य यातायात का अमला मौजूद रहा।

Post Bottom Ad

ad inner footer