दंतेवाड़ा, 16 मई 2024। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय बसाक एवं जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. विजय कर्मा के निर्देश पर जिले के समस्त विकास खंडों में राष्ट्रीय डेंगू दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत मितानिन के माध्यम से साफ सफाई के साथ-साथ वेक्टर जनित रोग के रोकथाम हेतु स्रोत नियंत्रण के बारे में भी बताया गया। मलेरिया अधिकारी डॉ विजय कर्मा ने बताया कि डेंगू वायरस जनित रोग है जो संक्रमित मच्छर की काटने से होता है। जो तेज बुखार, आंखों के ऊपर दर्द, मांसपेशियों जोड़ों में तेज दर्द सहित जी मिचलाना और उल्टी सहित शरीर में लाल चकत्ते यह कुछ लक्षण है जिससे डेंगू का पता चलता है। गंभीर होने पर मरीज की जान भी जा सकती है। इसके लक्षण का पता चलने पर ही इसका उपचार किया जा सकता है बीमारी की स्थिति में ताल पदार्थ और आराम करने की सलाह दी जाती है। जिले में डेंगू की जांच हेतु सभी प्रारंभिक स्वास्थ्य केंद्रो में प्राप्त सुविधा उपलब्ध है जिले के आम जनों से अपील की जाती है कि इस प्रकार के लक्षण पता चलने पर अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में डेंगू की जांच अवश्य कराएं एवं इसके बचाव हेतु लोगों को जागरूक करें।