दंतेवाड़ा -विश्व हिन्दू परिषद /बजरंगदल ने बीते दिनों में ग्राम पंचायत मंगनार आश्रित ग्राम गुफापारा मंगनार में दो साल पूर्व इसाई धर्म अपना चुके ग्यारह लोगों की विधि विधान से घर वापसी कराई.इस दौरान ग्राम के पुजारी, पटेल, गायता, कोटवार, सरपंच के साथ विश्व हिन्दू परिषद के विभाग संयोजक संतोष साहू, जिलाध्यक्ष राजाराम वट्टी, मंत्री राघवेंद्र सिंह, ग्राम के जिला राम, श्रीमती बबीता भोगाराम कश्यप मौजूद रहे. जिन लोगों की घर वापसी हुई उनमें पैकुराम पदामी, जगरी बाई पदामी, अनीशराम पदामी, लखमी बाई, लखमू राधिका राकेश, धासु पदामी भुनेश पदामी, भावना पदामी रहे.
Post Top Ad
Thursday, May 16, 2024

Home
Unlabelled
विहिप ने मंगनार में 11लोगों की कराई घर वापसी, ग्राम प्रमुखों की रही मौजूदगी
विहिप ने मंगनार में 11लोगों की कराई घर वापसी, ग्राम प्रमुखों की रही मौजूदगी
Share This

About Technical head
Post Bottom Ad

सेवक दास दीवान
संपादक, रिपोर्टर क्रांति
प्रदेश कार्यालय - प्रमोद गुरु बालापीर धाम महादेव घाट रायपुर (छ ग)