बसना - भारतीय न्याय संहिता नागरिक सुरक्षा कानून 01 जुलाई 2024 से लागू होने जा रहा है इसे बसना थाना परिसर में स्थापना दिवस मनाया जाना है। महिला एवं बच्चों के सुरक्षा के संबंध में नया क़ानून का प्रावधान किया गया है नये कानून के संबंध में जानकारी नागरिकों के हित को ध्यान में रखते हुए बनाये गये क़ानून के संबंध में आप सभी को अवगत करा कर विस्तृत जानकारी दी जायेगी। बसना थाना परिसर में नया कानून स्थापना दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया है।सभी सम्माननीय जनप्रतिनिधि गण, समस्त पत्रकार बंधुओ, समस्त सरपंचगण,समस्त कोटवार, समस्त अधिवक्तागण,समस्त नोटरीकर्ता, समस्त चॉइस सेंटर एवं फोटो कॉपी सेंटर,समस्त सराफा एवं व्यापारी संघ, ड्राइवर संघ,मेडिकल दुकान संघ एवं आम नागरिक एवं मातृ शक्तिओं को उपस्थित होने की अपील की गई है।
Post Top Ad
Sunday, June 30, 2024

Home
Unlabelled
01 जुलाई से भारतीय न्याय संहिता नागरिक सुरक्षा कानून होगा लागू * थाना बसना में मनाया जायेगा स्थापना दिवस
01 जुलाई से भारतीय न्याय संहिता नागरिक सुरक्षा कानून होगा लागू * थाना बसना में मनाया जायेगा स्थापना दिवस
Share This

About Technical head
Post Bottom Ad

सेवक दास दीवान
संपादक, रिपोर्टर क्रांति
प्रदेश कार्यालय - प्रमोद गुरु बालापीर धाम महादेव घाट रायपुर (छ ग)