बसना- स्मार्ट सिटी बसना में यामिनी स्टुडियो के द्वारा निर्मित छत्तीसगढ़ की महिमा के गुणगान पर आधारित "छत्तीसगढ़ महतारी" पारंपरिक गीत के विमोचन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल शामिल हुए। सर्वप्रथम उन्होंने छत्तीसगढ़ महतारी की पुजन वंदन कर छत्तीसगढ़ी पारंपरिक गीत का विमोचन किये तथा सभी प्रतिभावान कलाकारों को शुभकामनाएँ और छत्तीसगढ़ के कला, संगीत और लोकगीत की धरोहर को संजोकर रखने वाले यामिनी स्टूडियो का अभिनंदन किया। इस गीत में मुख्य स्वर दीपक कुमार साहू और महक रात्रे की है। गीत का निर्माण कमलेश कुमार साहू ने किया वही गीतकार रोहितानंद सागर के इस गीत को राजा मानिकपुरी (आराधना स्टुडियो दामाखेड़ा) ने अपनी मधुर म्यूजिक से सजाया है। सतीश साहू के कोरियोग्राफी में लिटिल स्टार अरेकेल एवं सोनपुर डांस ग्रुप ने बेहतरीन कला का प्रदर्शन किया। साथ ही तमकेश्वर देव के जबरदस्त एडिटिंग और फोटोग्राफी ने चार चांद लगा दिया तथा अन्य साथियों और कलाकारों ने भी बेहतरीन कला का प्रदर्शन किया है जिसका अतिथियों ने खूब सराहना की।
कार्यक्रम में विधानसभा संयोजक डॉ.एनके अग्रवाल, मण्डल अध्यक्षगण अनिल अग्रवाल, माधव साव, हरप्रसाद पटेल, कृष्ण कुमार साहू, नरेश सिंघल, विधायक प्रतिनिधि अभिमन्यु जायसवाल,विधायक कार्यालय प्रभारी प्रकाश सिन्हा, विधायक प्रतिनिधि अरविंद मिश्रा,मोहित पटेल,उप सरपंच त्रिलोचन भोई, पिछड़ा वर्ग मोर्चा अध्यक्ष संजय भोई, भठोरी सरपंच ब्रजेश यादव, कामेश बंजारा सहित कलाकारों की टीम उपस्थित रहे।