नक्सली मुठभेड़ 08 नक्सली ढेर ,01 जवान शहीद 02 जवान घायल - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, June 15, 2024

नक्सली मुठभेड़ 08 नक्सली ढेर ,01 जवान शहीद 02 जवान घायल

  



* मुठभेड़ में एक STF जवान नितिश एक्का मुठभेड़ में हुये शहीद & दो STF जवान घायल *

*दोनों घायल STF  जवानों को उपचार हेतु रायपुर अस्पताल  की गई airlift*

घायल जवानों की स्थिति सामान्य और खतरे से बाहर है l

अभी भी जारी सर्च अभियान।


प्रतिबंधित एवं गैर कानूनी सीपीआई माओवादी संगठन के माड़ Division तथा PLGA कंपनी नं. 01 के माओवादी कैडर्र का जिला नारायणपुर के थाना कोहकामेटा क्षेत्रान्तर्गत अबुझमाड़ के ग्राम कुतुल, फरसबेड़ा एवं कोड़तामेटा के जंगल में उपस्थित होने की आसूचना पर सर्च अभियान में सभी सुरक्षा बल दो दिन पूर्व रवाना हुये थे। अभियान के दौरान आज दिनांक 15 जून, 2024 को प्रातः 07:00 बजे से अनेक बार कुतुल, फरसबेड़ा एवं कोड़तामेटा के जंगल में सुरक्षा बलों एवं माओवादियों के बीच हुई मुठभेड़। माओवादियों एवं सुरक्षा बलों के बीच हुई मुठभेड़ में STF के जवान आरक्षक नितेश एक्का, कैलाश नेताम, लेखराम नेताम घायल हो गये, जिन्हे तत्काल घटनास्थल में प्राथमिक उपचार की गई। उपचार के दौरान आरक्षक नितेश एक्का की मृत्यु हो गई। अन्य दो घायल जवान कैलाश नेताम एवं लेखराम नेताम को बेहतर उपचार हेतु रायपुर अस्पताल के लिये Air Lift किया जाकर भर्ती कराया गया।

दोनों घायल जवानों का ईलाज जारी है तथा स्थिति खतरा से बाहर है।

संयुक्त अभियान में नारायणपुर-कोण्डागांव- कांकेर- दन्तेवाड़ा डीआरजी, एसटीएफ व आईटीबीपी 53वीं वाहिनी , BSF 135 वीं वाहिनी का बल है शामिल।

मुठभेड़ पश्चात सुरक्षा बलों द्वारा घटनास्थल की सर्चिंग के दौरान अब तक कुल 08 माओवादियो के शव  एवम्  INSAS rifle , .303 रायफल,  BGL लांचर सहित भारी मात्रा में  हथियार व अन्य नक्सल सामग्री   बरामद किया गया है lमुठभेड़ उपरांत बरामद माओवादी शवो की शिनाख्तगी की जा रही है। 



Post Bottom Ad

ad inner footer