दंतेवाड़ा -जिले में स्वास्थ्य विभाग में असुविधाओं की तो लंबी फेहरिस्त है बावजूद स्वास्थ्य विभाग के मैदानी कर्मी अभावों के बीच भी अपनी सेवाएं जारी रखें हैं.108 इएमटी और पायलेट तपती धुप में बगैर पंखा,कूलर के काम कर रहें हैं रात में खुद के जुगाड़ से जहां सुविधा बन पड़े मच्छरदानी टांग कर सो जाते हैं.इनके अलावा महिला पुलिस भी नाका पर तैनात रहते भीषण गर्मी के दौर में अपनी सेवाएं दे रही हैं. कोविड काल में जब कुछ लोग आपदा में अवसर तलाश रहे थे उस दौरान भी इन कर्मियों ने जान की बाजी लगाकर काम किया था.कई कर्मियों की जान भी चली गई थी. हालांकि जिला चिकित्सालय में अच्छे कर्मियों की कदर नहीं होती केवल बंदरबाट और मरीजों को रिफर करने की औपचारिकता निभाता यह विभाग अपने मैदानी कर्मियों की भी सुध नहीं लेता जबकि करोड़ों की गैर जरुरी खरीदी में अधिक रूचि लेता है जिसमें मलाई होती है.उल्लेखनीय है कि जिले के ब्लॉको में स्वास्थ्य सुविधाएं बेहद लचर है. स्टॉफ, दवाओं की कमी के अलावा जरुरी संसाधन भी इन केंद्रों में नहीं है लिहाजा मजबूर लोग ही यहां अपना इलाज कराते है जबकि प्रबंधन रिफर का सलाह मरीज के भर्ती होते ही दे देता है ताकि अस्पताल प्रबंधन पर आरोप न लगे. भगवान भरोसे चल रहे इन केंद्रों की अव्यवस्था से सम्बंधित खबरें लगातार प्रकाशन के बावजूद भी कोई सुधार नहीं होता.सरकार बदले, प्रशासन में आमुलचूल बदलाव हो जाये लेकिन स्वास्थ्य विभाग की बदहाली जारी रहती है.
Post Top Ad
Saturday, June 1, 2024
Home
Unlabelled
ईएमटी और पायलेट तपती गर्मी में दे रहें हैं सेवाएं अव्यवस्था के बीच खुद से करते हैं जुगाड़
ईएमटी और पायलेट तपती गर्मी में दे रहें हैं सेवाएं अव्यवस्था के बीच खुद से करते हैं जुगाड़
Share This
About Technical head
Post Bottom Ad
सेवक दास दीवान
संपादक, रिपोर्टर क्रांति
प्रदेश कार्यालय - प्रमोद गुरु बालापीर धाम महादेव घाट रायपुर (छ ग)