बलरामपुर घटना की हो सीबीआई जांच -संतोष साहू - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, June 1, 2024

बलरामपुर घटना की हो सीबीआई जांच -संतोष साहू

 


 


दंतेवाड़ा जिले के हिंदूवादी पहुचे बलरामपुर 

गौ तस्करी से जुड़ा मामले को दबाने का प्रयास 

दंतेवाड़ा -बीते दिवस बलरामपुर में फिर एक हिंदूवादी नेता की बेरहमी से हत्या कर देने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. छत्तीसगढ़ के अलावा अनेक राज्यों के लोग बलरामपुर पहुंच घटना का विरोध कर कड़ी कार्यवाही पर अड़े हैं. विश्व हिन्दू परिषद दंतेवाड़ा से विभाग संयोजक संतोष साहू भी बलरामपुर पहुंच कर मीडिया को जानकारी देते कहा कि मामला गौ तस्करी से जुड़ा है.विहिपबजरंग दल के विभाग सह संयोजक रहे सुजीत कुछ विधर्मियो के लिए मुश्किलें खड़ा कर रहा था. विधर्मियो ने उसे अनेक मर्तबे धमकाया भी था.मामले को लेकर सैकड़ों की संख्या में हिन्दूवादी सदस्यों ने ज्ञापन सौंपकर सीबीआई जांच की मांग की है ताकि असली गुनहगार पकड़ा जाय.बहरहाल, विहिप बजरंग दल के हजारों कार्यकर्ताओं शासन -प्रशासन से हत्यारे को जल्द पकड़कर सजा दिलवाने की मांग की है अन्यथा बड़े आंदोलन की रुपरेखा की तैयारी की जा रही है.

Post Bottom Ad

ad inner footer