पंचायत स्तर पर चल रहे आवास को समय-सीमा के भीतर करें-श्री विश्वरंजन - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, June 26, 2024

पंचायत स्तर पर चल रहे आवास को समय-सीमा के भीतर करें-श्री विश्वरंजन

 


*प्रधानमंत्री आवास को प्राथमिकता के साथ करने के दिए निर्देश*


दंतेवाड़ा, 24 जून 2024। जिला पंचायत के सभाकक्ष में जिला पंचायत सीईओ श्री कुमार बिश्वरंजन की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गई थी। बैठक के दौरान जिले के चारों विकासखण्डों में चल रहे प्रधानमंत्री आवास निर्माण कार्यों का समीक्षा कर आवास को त्वरित समय-सीमा के में करने के साथ ही प्रधानमंत्री आवास के  लाभार्थियों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय किस्त प्राप्त आवासों को 31 जुलाई 2024 तक पूर्ण कराये जाने हेतु निर्देशित भी किया गया। 

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि लाभुक जो आवास निर्माण पूर्ण नहीं कर रहे हैं, उनके विरुद्ध कार्रवाई करने की बात कही गई। इस योजना का लाभ जरूरतमंदों को समय पर मिले, यही प्राथमिकता होनी चाहिए। आवास के अभाव में विपरीत मौसम व परिस्थितियों में जरूरतमंदों को बहुत सी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है, इसलिए लाभुकों के प्रति संवेदनशील बनें। उनका आवास समय पूरा कराए। लगातार आवास निर्माण के प्रगति की मॉनिटरिंग करते रहने के निर्देश दिये गये। जिले के प्रधानमंत्री आवास पूर्ण कराने का कुल लक्ष्य 11179 स्वीकृत किया गया था जिसमें पूर्ण आवास 8667 और अपूर्ण 2512 है। जिसका प्रतिशत 77.53 है। बैठक में एसडीएम श्री जयंत नाहटा सहित अन्य अधिकारी एवं सचिव, सरपंच, रोजगार सहायक, तकनीकी सहायक, सब इंजीनियर उपस्थित थे।

Post Bottom Ad

ad inner footer