व्यवहार न्यायालय भटगांव में योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, June 21, 2024

व्यवहार न्यायालय भटगांव में योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित


सारंगढ़ बिलाईगढ़ (भटगांव)।व्यवहार न्यायालय भटगांव में 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया। न्याधीश श्रीमती सवीता सीग ठाकुर अधिवक्तागण एवं न्यायालय कर्मचारिगण उपस्थिति में अधिवक्ता परिवार न्यायलय परिसर के प्रांगण में माँ सरस्वती की छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर योगाभ्यास कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। न्यायाधीश सविता सिंह ठाकुर द्वारा मानव जीवन में योग का महत्व बताते हुए योग के माध्यम से सभी को स्वस्थ जीवन की शुभकामनाएं दी। योग शिक्षक अधिवक्ता जगेसर लहरे एवं उनके योग साथियों के द्वारा समय प्रातः 7 बजे से 8.30 बजे तक विभिन्न आसनों का अभ्यास कराया गया। इसके पश्चात सभी न्यायिक। अधिकारी-कर्मचारियों एवं अधिवक्ताओं में एक विशेष उर्जा का संचार हुआ योग प्रशिक्षक के द्वारा संयमित व्यायाम संयमित आहार एवं संयमित आराम के महत्व को भी समझाया गया और योग को अपने जीवन की दिनचर्या का भाग बनाने के संबंध में जानकारी दी गई। योगाभ्यास कार्यक्रम के पश्चात पौष्टिक आहार का वितरण किया गया।



इस अवसर पर जगेसर लहरे अधिवक्ता, जे एल बंजारे अध्यक्ष अधिवक्ता संघ भटगांव सचिव डागेश्वर खटकर जी, डी पी कुर्रे अधिवक्ता, जीवन कुर्रे अधिवक्ता, एम एल चंद्रा अधिवक्ता फिरित लाल खटकर अधिवक्ता, सुमन तदुलाने अधिवक्ता भारी संख्या में लोग उपस्थित थे

Post Bottom Ad

ad inner footer