दंतेवाड़ा -इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि साडा बिल्डिंग के जमीदोज होने से क्षेत्रफल बढ़ने से जहां परिसर की खूबसूरती बढ़ी है दूसरी ओर लापरवाह के चलते लोग अपनी वाहने यत्र -तत्र खड़ी कर देते हैं. साथ ही मामूली बरसात में भी जल भराव देखा जा रहा है. साडा भवन टूटने के बाद इस स्थान पर कुछ निर्माण के बजाय खाली ही रखे जाने के पक्ष में अधिकतर लोग राय देते हैं. कहना होगा कि नए बस स्टैंड के लिए जगह भी तलाश की जा रही है. संभव है जल्द ही धर्मनगरी दंतेवाड़ा को स्तरीय बस स्टैंड की सौगात मिलेगी और फिर इस रिक्त भूमि के लिए योजना बनाई जा सकेगी।
Post Top Ad
Wednesday, June 19, 2024
Home
Unlabelled
बस स्टैंड में जगह के साथ समस्याएं भी बढ़ी बेतरतीब खड़ी रहती हैं गाड़ियां
बस स्टैंड में जगह के साथ समस्याएं भी बढ़ी बेतरतीब खड़ी रहती हैं गाड़ियां
Share This
About Technical head
Post Bottom Ad
सेवक दास दीवान
संपादक, रिपोर्टर क्रांति
प्रदेश कार्यालय - प्रमोद गुरु बालापीर धाम महादेव घाट रायपुर (छ ग)


