डामर प्लांट के प्रदूषण से पीड़ित हैं रहवासी, घरों में फैलता है धुएं का गुबार - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, June 19, 2024

डामर प्लांट के प्रदूषण से पीड़ित हैं रहवासी, घरों में फैलता है धुएं का गुबार


 



दंतेवाड़ा:-जिले के जनपद पंचायत कुआकोंडा के ग्राम पंचायत नकुलनार के वार्ड क्र,03 एवं 04 में फिर एक बार स्थानीय ठेकेदार के द्वारा अवैध रूप से  संचालित 25 वर्ष पुराना डामर प्लांट अपने जहरीले धुएं से लोगों के जीवन से खिलवाड़ कर रहा है।ज्ञात हो कि पिछले वर्ष ही स्थानीय लोगों की शिकायत पर 

प्रशासन ने इसे बंद कराया था तथा अन्यत्र प्लांट को स्थानांतरित किये जाने हेतु निर्देशित किया था

ग्रामीणों की उपस्थिति में ठेकेदार के द्वारा लिखित में 15 दिन में डामर प्लांट स्थानांतरित करने का वादा प्रशासन से किया था। किंतु 17 जून को पुनः ठेकेदार के द्वारा वहीं प्लांट फिर से चालू कर दिया गया है,जिसकी सूचना ग्रामीणों ने एसडीएम बचेली तथा तहसीलदार कुआकोंडा को फोन पर दी है। वार्ड के महिला,बच्चे, बुजुर्ग युवा सभी जहरीले धुएं से खासे परेशान व पीड़ित हैं। धुएं से 

आंखों में जलन , स्वांस लेने में दिक्कत कपड़े सुखाने पर काले पड़ना.घरों के अंदर भी धुएं के गुब्बार से घुटन महसूस होती है।

मगर ठेकेदार को फर्क नहीं पड़ता 

उसे तो लोगों को तड़पता हुआ देखने में आंनद की अनुभूति होती है।प्रशासन स्थाई समाधान जल्द से जल्द निकालें। लोगों में प्रशासन की हीला हवाली से भी काफी नाराज़गी है ।भला आबादी के बीच डामर प्लांट संचालित करना कैसे उचित हो सकता है।

Post Bottom Ad

ad inner footer