*अबूझमाड़ के तुलाड पहाड़ में खदान खोलने के योजना के तहत हमला कर पूरे गांव को खाली करने का लगाया आरोप
मामला 7/6/2024 का है जहां नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ ओरछा थाना क्षेत्र अंतर्गत भटबेड़ा आदेरबेड़ा और गोबेल - वटवेड्ड़ा गांव में मुटभेड़ को लेकर माओंवादियों के पूर्व बस्तर डिवीजनल कमेटी प्रवक्ता नीति ने प्रेस नोट जारी कर पुलिस के साथ हुई मुटभेड़ पर आरोप लगाया है प्रेस नोट में लिखा है कि 7 जून 2024 को नारायणपुर जिले के गोबेल - वटवेड्ड़ा और बटेकल के बीच जंगल में हुई मुठभेड़ में हमारी पीएलजीए के जांबाज योद्धा कंपनी नंबर 6 के कामरेड मासिया मांडवी पीपीसी एम सुकमा जिला मडकागुड़ेम दक्षिण बस्तर कामरेड रमेश कारटम पीपीसी एम मादोड़ा ओरछाबट पारा जिला कोंडागांव कामरेड ललिता उर्फ सुधरी उसेंडी पार्टी सदस्य गांव वटवेड्ड़ा जिला नारायणपुर वयानार ऐसी एम कामरेड जयलाल उर्फ चैतन सलाम गांव छोटेफारस गांव जिला नारायणपुर कामरेड राकेश उर्फ आद्दु कोवाचि पार्टी सदस्य आमदई एरिया छोटे आदापाल जिला कोंडागांव कामरेड संजती पीएलजीए सदस्य गांव बटेकल नारायणपुर जिला इन कामरेडो ने इस मुठभेड़ में शहीद हुए हैं और इसी मुठभेड़ में लाशों की संख्या बढ़ाने के लिए बटेकल गांव की युति कार्य को फर्जी मुठभेड़ में मारे हैं और भी कई लोगों को करने के लिए अंधाधुन जनता के ऊपर गोलीबारी की और बटेकल बटवड्डा टोन्ड़ावेड़ा इन गांव से अपने-अपने घरों से छुपे हुए महिला पुरुष को उठाकर फोर्स ले गई लेकिन आज तक उनका अता - पता नहीं है जल जंगल जमीन इज्जत अधिकार के लिए लड़ रहे आदिवासियों को गिरफ्तार कर फोर्स ले गई है।