बसना - छत्तीसगढ़ सिक्ख समाज के प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं का सम्मान किया गया।
बता दें कि छत्तीसगढ़ सिक्ख समाज ने 80% अधिक अंक अर्जित करने वाले प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का सम्मान मायराम सुरजन हाल रायपुर में सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में बसना के छात्र अशप्रीत सलूजा का सम्मान किया गया। अशप्रीत सलूजा ने कक्षा दसवीं 94.2% अंक प्राप्त बसना क्षेत्र के नाम को रोशन किया है। अशप्रीत सलूजा सत्कार ढाबा के संचालक प्रीतम सिंह सलूजा का सुपुत्र एवं कांग्रेस नेता पूर्व विधायक प्रतिनिधि मनजीत सलूजा, भूतपूर्व सरपंच स्व त्रिलोक सिंह सलूजा का पोता है। एक समय ऐसा था त्रिलोक सिंह सलूजा जिन्हें बसना शहर की राजनीति व समाज सेवा में गरीबों का मसीहा कहा जाता था। अशप्रीत सलूजा की इस उपलब्धि पर छात्र छात्राओं, ईष्ट मित्रों, गुरू जनों एवं बसना क्षेत्र नागरिकों ने बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की है।