*विभागों के विभिन्न प्रकरणों के निराकरण के संबंध में दिये आवश्यक निर्देश*
दंतेवाड़ा, 28 जून 2024। आगामी नेशनल लोक अदालत 13 जुलाई 2024 की तैयारी के संबंध में प्रधान जिला न्यायाधीश, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री विजय कुमार होता द्वारा बैंक अधिकारियों, बीमा कम्पनी, विद्युत विभाग, बीएसएनएल के अधिकारियों, कर्मचारियों तथा अधिवक्तागण की संयुक्त बैठक लिया गया। बैठक में उन्होंने संबंधित विभागों को अधिक से अधिक संख्या में प्री-लिटिगेशन प्रकरणों के निराकरण के लिए नियत समय-सीमा मे प्रस्तुतिकरण, पंजीयन एवं नोटिस तामिली पर चर्चा की और अधिवक्ताओं के सहयोग से न्यायालय में लंबित अधिक से अधिक प्रकरणों को राजीनामा के माध्यम से निपटारा किए जाने के लिए कहां। बैठक मैं अपर जिला न्यायाधीश श्री संतोष कुमार तिवारी कुटुंब न्यायालय, श्री प्रवीण कुमार प्रधान, श्री दीपक कुमार देशलेहरे, श्री शैलेश कुमार शर्मा, श्री शांतनु कुमार देशलेहरे, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री डी. पी. सिंह दांगी, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती अपूर्वा दांगी, न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती शांति प्रभु जैन, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्री के.के. देवांगन सचिव हरी डेगल एवं अन्य अधिवक्तागण भी उपस्थित रहे।