प्रत्येक ग्राम में होगा रामायण मंडली का गठन -संतोष साहू - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, June 29, 2024

प्रत्येक ग्राम में होगा रामायण मंडली का गठन -संतोष साहू

  



*धर्मान्तरण को लेकर जनजाति समुदाय में बढ़ी जागरूकता *


दंतेवाड़ा -विश्व हिन्दू परिषद-बजरंग दल के विभाग संयोजक और जिला उपाध्यक्ष जिलाराम ने जारी बयान में कहा कि आगामी दिनों में प्रत्येक ग्राम में एक रामायण मंडली का गठन किया जायेगा. इस विषय में राज्य स्तर से मिल रहे निर्देश और ग्रामीण क्षेत्रों की मांग को देखते यह योजना शुरू करने की तैयारी हो रही है. विगत कुछ अरसे से ग्रामीण क्षेत्रों में धर्म को लेकर दिख रही जन जागृति उत्साहजनक है और धर्म जागरण की दिशा में अभूतपूर्व परिणाम भी ग्रामीण क्षेत्रों से आ रहे हैं. धर्मान्तरण को लेकर जिस तरह से संभाग में ग्रामीणों की नाराजगी पनप रही है यह बस्तरवासी की मूल पहचान साबित करता है. अपने सभ्यता, संस्कृति, परंपरा से किसी तरह भी समझौता नहीं करने का जनजाति स्वभाव रहा है. अनेक मामलों में जनजाति धर्म रक्षार्थ स्वयं उठ खड़ा हुआ है. संयोजक साहू ने वर्तमान के धर्म के प्रति जनजाति वर्ग के निष्ठा समर्पण को साधुवाद देते कहा कि यही जनजाति समुदाय की विशेषता रही है. अंदरूनी इलाकों में धर्मान्तरण को लेकर जिस तरह से समाज ने खुला विरोध कर दिया यह बस्तर का सुंदर चित्र है और यह स्वाभाविक है.

Post Bottom Ad

ad inner footer