बसना - जिलाधीश प्रभात मलिक के दिशा निर्देश पर नगर पंचायत एवं राजस्व विभाग के संयुक्त टीम के द्वारा शहर के विभिन्न कपड़ा दुकान, होटलों का निरीक्षण किया गया।
प्राप्त जानकारी अनुसार नगर पंचायत के सी एम ओ सूरज सिदार एवं ललित सिंह नायब तहसीलदार ने अपने टीम के साथ कपड़ा दुकानों में सुरक्षा मानकों को लेकर जांच करते हुए समझाईश दी गई।साफ सफाई, सुरक्षा व्यवस्था के संबंध बसना नगर के होटलों की जांच की गई और मिठाई एवं खाद्य सामग्री को बेहतर बनाने और सफाई पर विशेष ध्यान दिये जाने का निर्देश दिया गया। सभी व्यवसायिक दुकानदारों सुरक्षा की दृष्टि से अग्नि शमन यंत्र रखे जाने का निर्देश दिया गया। सभी दुकानदारों को निर्देश देते हुए बताया कि सुरक्षा मानकों का पालन आवश्यक रूप से किया जाना चाहिये। जिन प्रतिष्ठानों के द्वारा सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया जा रहा है उन सभी दुकानदारों को चालान के साथ नोटिस दिया गया। भविष्य में सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया गया तो उस परिस्थिति में तालाबंदी की कार्रवाई की जायेगी। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी दुकानदारों की होगी। निरीक्षण के दौरान नगर पंचायत व राजस्व विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।