*सुकमा -बीजापुर में नकद भुगतान जारी अब हो दंतेवाड़ा की बारी*
दंतेवाडा- तेंदुपत्ता के नकद भुगतान को लेकर दंतेवाड़ा जिले के संग्राहक किसानों ने मोर्चा खोलते स्थानीय दुर्गा मंडप में सीपीआई के बैनर तले सभा करते रैली के रुप में जिला कलेक्टर को वन मंत्री को ज्ञापन सौंपा. सीपीआई के चर्चित जिले के सचिव कोवासी बोमड़ा ने तेंदुपत्ता संग्राहकों को न्याय दिलाने संघर्ष करने का आश्वासन देते कहा कि जब बीजापुर और सुकमा में नकद भुगतान की जा सकती है तो दंतेवाड़ा जिले में क्यों नहीं? नकद भुगतान को सैकड़ों की संख्या में नारेबाजी करते सरकार को होश में आने की चेतावनी दी.सीपीआई के जिला सचिव भीमसेन मंडावी ने संग्राहकों को बैंकों के कठिन प्रक्रिया से होने वाले परेशानी को देखते नकद भुगतान करने की बात कही. उन्होंने कहा कि अंदरूनी इलाकों में बैंकों की शाखाएं नहीं हैं तिस पर लिंक फेल, अशिक्षित होने के कारण समस्याएं होती हैं. अभी दंतेवाड़ा जिले में पूर्णतः डिजिटल थोड़ा मुश्किल है लिहाजा नकद भुगतान बेहतर और सुविधाजनक
होता है।