जिला प्रतिनिधि = भुनेश्वर ठाकुर
दंतेवाडा जिले के ग्राम पंचायत तोयलंका कोटवार पारा मे कल शाम जमीन विवाद के चलते आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बिंदु सोडी की हत्या टंगिया एवं तीर धनुष के द्वारा उसके चाचा एवं चचेरे भाई द्वारा की गई मृतिका अपने खेत में धन बुनाई करने गई थी शव को दंतेवाड़ा जिला अस्पताल में लाया गया जहां से पीएम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है परिजन एवं ग्रामीणों द्वारा हत्या के संबंध में कलेक्टर के नाम पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सोपा गया है ।
दंतेवाड़ा से भुनेश्वर ठाकुर की रिपोर्ट