दंतेवाड़ा = अध्यक्ष जिला न्यायाधीश जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, दंतेवाड़ा के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दंतेवाड़ा के पैरालीगल वालिंटियर्स के द्वारा आज पर्यावरण दिवस के अवसर पर दंतेवाड़ा बीजापुर सुकमा के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में वृक्षारोपण करते हुए विभिन्न क्षेत्रों के जन समुदाय को पर्यावरण का महत्व, वृक्षारोपण की आवश्यकता एवं पर्यावरण संरक्षण कानूनों के बारे जानकारी दिया गया। साथ ही साथ निःशुल्क विधिक सेवा प्राधिकरण की योजनाओं के बारे में भी जानकारी प्रदान की गयी। इस मौके पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती अपूर्वा डांगी द्वारा भी पौधा रोपित किया गया साथ ही उपस्थित लोगों ने रोपित किये गए पौधों की संरक्षण की शपथ ली गई।
दंतेवाडा से भुनेश्वर ठाकुर कि रिपोर्ट