कामिल हक ने पुनः थाना प्रभारी का किया पदभार ग्रहण. सारंगढ़ थाने में - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, June 9, 2024

कामिल हक ने पुनः थाना प्रभारी का किया पदभार ग्रहण. सारंगढ़ थाने में

 


थाना प्रभारी रही भावना सिंह हुई लाइन अटैच


कामिल हक के लिए चोरी और नशाखोरी पर लगाम होगा बड़ा टास्क


सारंगढ़ न्यूज़/ सारंगढ़ सिटी कोतवाली में आचार संहिता हटने के बाद बड़ा फेर बदल देखने को मिला है। सिटी कोतवाली की थाना प्रभारी रही भावना सिंह को लाइन अटैच करते हुए पूर्व थाना प्रभारी कामिल हक को सिटी कोतवाली का नया प्रभारी बनाया गया है। सूत्रों की माने तो सारंगढ़ में हुए हत्याकांड जैसे बड़े मामलों में निरंतर पुलिस विभाग पर उंगलियां उठ रही थी बार – बार प्रार्थी जांच और भय की स्थिति की गुहार लगा रहे थे। जिसे लेकर व्यापारी संघ और सारंगढ़ वासियों ने पुलिस प्रशासन के विरुद्ध नगर बंद तक किया था। ऐसे में थाना प्रभारी के हटने के कयास साफ नजर आ रहे थे। अब चुकी आचार संहिता हट गया है, जिसे लेकर अपराधियों में लगाम कसने और बड़े मामलों पर सही जांच कार्यवाही को लेकर सारंगढ़ अंचल से जानकारी रखने वाले युवा पुलिस अधिकारी कामिल हक को सिटी कोतवाली का प्रभार सौपा गया है। जहां कामिल थाना प्रभारी ने कल पदभार ग्रहण करते हुए उक्त दिशा में पहल प्रारंभ कर दी है। वैसे तो शहर में बढ़ती चोरियां पुराने बड़े प्रकरण और खासकर जुआ शराब में लगाम कसना इनके लिए एक बड़ा टास्क होगा साथ ही साथ नगर के मुख्य मार्गो में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करना भी एक बड़ी चुनौती होगी।


क्या कहते हैं अधिकारी – प्रेस से चर्चा पर थाना प्रभारी कामिल हक ने जानकारी दी की वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में अपराध को नियंत्रित करने जनहित को महत्व देते हुए शासन के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए हर स्तर पर सोशल पुलिसिंग के माध्यम से कार्य करना मेरा प्रथम दायित्व होगा, अवागमन व्यवस्था दुरुप्त करने यातायात व्यवस्था पर भी विशेष कार्य होंगे। सारंगढ़ थाने में पूर्व में कार्य करने का अनुभव के साथ पुलिस स्टाफ की मदद व आम जनता का सपोर्ट भी बहुत आवश्यक है।

Post Bottom Ad

ad inner footer