आंधी तूफान से उड़ गयी थी ग्राम डूमाम के स्कूल की छत ग्राम पंचायत ने तत्परता से किया मरम्मत - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, June 27, 2024

आंधी तूफान से उड़ गयी थी ग्राम डूमाम के स्कूल की छत ग्राम पंचायत ने तत्परता से किया मरम्मत




दंतेवाड़ा,  ग्राम पंचायत संस्थाएं अगर सामाजिक दायित्वों का तत्परता से वहन करें तो ग्राम के छोटी बड़ी समस्याओं का हल किया जा सकता है। ऐसा ही वाकया विकासखण्ड दंतेवाड़ा के ग्राम डूमाम में देखने में आया। विगत दिवस आंधी तूफान के चलते ग्राम की नवीन पूर्व माध्यमिक शाला की छत पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी और आगामी शाला प्रवेश उत्सव पर प्रश्नचिन्ह लग गया था। और स्थानीय बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होने की पूरी संभावना थी। परन्तु डुमाम ग्राम पंचायत के संज्ञान में आते ही यहां की सरपंच श्रीमती मनबती शोरी एवं सचिव श्री शंकरलाल कश्यप ने बच्चों की पढ़ाई की समस्या को समझते हुए तत्परता से उक्त स्कूल के छत का नवनिर्माण करवाया और तो और उन्होंने स्वयं ही स्कूल की मरम्मत के लिए आगे आकर कार्य भी किया। इस प्रकार 26 जून से प्रारंभ होने के पूर्व ही पूरे स्कूल छत का नये सिरे से निर्माण हुआ। 

अब ग्राम डूमाम के स्कूली बच्चें निश्चित होकर खुशी-खुशी स्कूल जा सकते है।और उनकी पढ़ाई प्रभावित नहीं होगी। यह सार्थक पहल वास्तव में अन्य ग्राम पंचायतों के साथ-साथ आमजनो के लिए भी प्रेरणादायक है।

Post Bottom Ad

ad inner footer