राजधानी में "मैं भी गौ रक्षक"में दंतेवाड़ा के सदस्य रहे शामिल - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, June 27, 2024

राजधानी में "मैं भी गौ रक्षक"में दंतेवाड़ा के सदस्य रहे शामिल


 

जिला प्रतिनिधि=  भुनेश्वर ठाकुर


*नारेबाजी कर हिन्दू संगठनों ने किया जोरदार प्रदर्शन *


दंतेवाड़ा -विश्व हिन्दू परिषद-बजरंगदल दंतेवाड़ा इकाई से राजधानी रायपुर में चल रहे मैं भी गौ रक्षक आंदोलन में दंतेवाड़ा जिले से पदाधिकारी और सदस्यों ने हुंकार भरते कार्यक्रमों में भाग लिया. विहिप के विभाग संयोजक संतोष साहू और जिला उपाध्यक्ष जिलाराम सहित सदस्य पहुचे थे.प्रदर्शन के दौरान तीन हजार से अधिक हिन्दू संगठनों के कार्यकर्त्ता गिरफ्तारी देने मोतिबाग के समीप फायर बिग्रेड चौक पर एकत्रित होकर सिटी कोतवाली में बैठ गए और गिरफ्तार खुद को करने बेगुनाह गौ रक्षक साथियों को रिहा करनेमांग करते रहे. उन्होंने प्रशासन के खिलाफ भी एकतरफा कार्यवाही का आरोप लगाया.उपमुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद प्रदर्शन खत्म करते सदस्य कोतवाली से हटे. उल्लेखनीय है कि दंतेवाड़ा जिले के पदाधिकारी सदस्यों ने आगामी दिनों में बैठक कर नई रणनीति बनाकर कार्यो का विस्तार की बात कही है. संभवतः कुछ दिनों में धर्म से जुड़े कुछ बड़े फैसले लिए जायेंगे. संयोजक ने राजधानी से लौटकर मीडिया को बताया कि धर्मान्तरण मुद्दे पर विहिप प्रत्येक गांव में रामायण मंडली का गठन कर इसपर रोक लगाने की तैयारी कर रहा है. और इस सम्बन्ध में संगठन के राज्य स्तर पर अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है.

Post Bottom Ad

ad inner footer