दंतेवाडा=आज बालूद और गीदम में ब्लॉक स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव के तहत पहुंचकर विधायक चैतराम अटामी ने नव प्रवेशी बच्चों का स्वागत किया | शाला प्रवेशोत्सव को लेकर विद्यार्थियों में खासा उत्साह देखा गया | कार्यक्रम में नव प्रवेसी बच्चों को तिलक लगाकर,लड्डू खिलाकर,पुस्तक,गणवेश देकर विधायक चैतराम अटामी और अतिथियों द्वारा शाला प्रवेश उत्सव के तहत स्वागत किया गया | विधायक चैतराम अटामी द्वारा वृक्षारोपण एवं छात्राओं को साइकिल वितरण भी किया गया | विधायक चैतराम अटामी ने बच्चों से चर्चा करते हुए कहा की प्रतिदिन समय पर स्कूल आना है,शाला परिसर में साफ़ सफाई रखना है,अच्छे से पढ़ लिखकर दंतेवाड़ा जिले का नाम रोशन करना है,अच्छे से पढाई करें और लक्ष्य निर्धारित कर खूब मन लगा कर पढ़ने के बाद डॉक्टर,इंजीनियर,कलेक्टर,वैज्ञानिक इत्यादि बन अनेको छेत्रो में अपने जिले तथा माता पिता का नाम रोशन कर गौरवान्वित करे | विधायक चैतराम अटामी ने पालकों से भी बच्चों को समय पर प्रतिदिन शाला भेजने हेतु आग्रह करते हुए कहा की शाशन और प्रशाशन छात्र छात्राओं के शिक्षा व्यवस्था को उच्चतम और सुगम बनाने हेतु संकल्प और लक्ष्य के साथ प्रयासरत है,छात्रों के भविष्य हेतु चिंतित है,छात्र देश का भविष्य है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाली सरकार कैसे भारत को शिक्षा के क्षेत्र में अव्वल बनाया जाये इस पर लगातार तीव्र गति से कार्य कर रही है हमारी सरकार के एजुकेशन सिटी,लाइवलीहुड कालेज और विभिन्न शैक्षणिक संस्थाए शिक्षा के क्षेत्र में मिल का पत्थर साबित होते हुए विश्व पटल पर प्रसिद्धि प्र�