दंतेवाडा 6 माह पूर्व सुर्खियों में रहे गीदम हारम मार्ग पर अवैध कब्जा को राजस्व अमला ने बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया है... उल्लेखनीय है लंबे समय से इस क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण के समाचार आते रहे हैं ।
अतिक्रमण हटाते वक्त ग्रामीणों ने इस कार्रवाई का विरोध किया पर विरोध को दरकिनार करते हुए तहसीलदार गीदम ने बुलडोजर चलाने का एक तरफ आदेश दिया जिसको लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखा गया और गीदम तहसीलदार के खिलाफ ग्रामीणों के द्वारा नारेबाजी कर विरोध दर्ज किया और तहसीलदार हटाने के नारे भी लगे...इस मामले को लेकर विधायक ने भी तहसीलदार को फोन पर चर्चा करते कार्रवाई रोकने की बात कही पर तहसीलदार ने विधायक की भी बात नहीं सुनी और मकान पर बुलडोजर चला कर ध्वस्त करवा दिया... बहरहाल प्रशासनिक एकाधिकार के मामले में नौकरशाह द्वारा उठाया गया यह कदम अन्य जिले के लिए अनुकरणीय साबित हो सकता है... कई मामलों में राजनीति को दरकिनार कर कार्रवाई की जा सकती है और यह उदाहरण शेष छत्तीसगढ़ के लिए बेहतर हो सकता है।
दंतेवाडा से भुनेश्वर ठाकुर की रिपोर्ट