शौर्य स्मृति क्रिकेट लीग का शुभारंभ - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, June 21, 2024

शौर्य स्मृति क्रिकेट लीग का शुभारंभ

 



*नक्सल मोर्चे में शहीद हुए जवानो की स्मृति में हो रहा शौर्य स्मृति क्रिकेट लीग मैच*


 दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा जिले में शौर्य जवान शहीद हुए हैं उनकी स्मृति क्रिकेट लीग का शुभारंभ किया गया। पुलिस एवं प्रशासन के तत्वाधान में शौर्य स्मृति क्रिकेट लीग टूर्नामेंट का आयोजन मिनी स्टेडियम दंतेवाड़ा में किया जा रहा है। इसमें जिले से कुल 32 टीमें भाग लेंगी। दंतेवाड़ा कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी द्वारा मां दंतेश्वरी के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित किया एवं नक्सल मोर्चे पर शहीद जवानों के नाम पर पुष्पांजलि अर्पित कर टूर्नामेंट की शुरुआत की। बता दे कि दंतेवाड़ा जिले में नक्सली उन्मूलन अभियान के तहत अपने भी जवान शहीद हुए हैं उनकी स्मृति में या क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है इस दौरान इन जवानों के शौर्य को भी याद किया गया। यह शौर्य स्मृति क्रिकेट लीग टूर्नामेंट नौ दिनों तक यह टूर्नामेंट लगातार चलेगा ।

प्रथम पुरस्कार 2 लाख द्वितीय पुरस्कार एक लाख रुपए एवं अन्य आकर्षक पुरस्कार भी रखा गया है। प्रतियोगिता का पहला मैच फ़रसपाल एवं कटेकल्याण के बीच खेला गया। इस मौके पर कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी, एसपी गौरव रॉय एवं एसडीएम जयंत नाहटा ने बल्लेबाजी भी की। 


इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष पायल गुप्ता, डीएफओ सागर जाधव, एएसपी आरके वर्मन, सीआरपीएफ के टुआइसी अनिल झां समेत पुलिस बल के जवान खिलाड़ी एवं दर्शक मौजूद रहे।

दंतेवाडा से भुनेश्वर ठाकुर कि रिपोर्ट

Post Bottom Ad

ad inner footer