अवैध गांजा तस्करो के विरूद्ध थाना गीदम पुलिस की कार्यवाही 02 आरोपी गिरफ्तार - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, July 30, 2024

अवैध गांजा तस्करो के विरूद्ध थाना गीदम पुलिस की कार्यवाही 02 आरोपी गिरफ्तार


 

जिला प्रतिनिधि  =भुनेश्वर ठाकुर


*आपराधिक तत्वों एवं अवैध कारोबार करने वालो पर नकैल कसने गीदम पुलिस की कार्यवाही 



 *आरोपियो के नाम:-*    

 1. दीपक कुमार पिता राम सेवक उम्र 32 वर्ष  

 2. हिमांशु पाण्डेय पिता रमाकांत पाण्डेय उम्र 32 वर्ष, नकुलनार थाना कुआकोण्डा जिला दन्तेवाडा छ0ग0 

 थाना प्रभारी गीदम के नेतृत्व में गीदम पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है उसी तारतम्य में दिनांक 29.07.2024 को मुखबिर सूचना मिला कि दो व्यक्ति मोटर सायकल से अवैध रूप से गांजा लेकर नकुलनार से गुमडा होते हुए गीदम की ओर आ रहे है सूचना मिलने पर थाना प्रभारी द्वारा उपनिरीक्षक संजय यादव के हमराह में थाना स्टाफ का टीम गठित  किया गया। टीम द्वारा गीदम गुमडा मार्ग पर सफलता पूर्वक  नाके बंदी कर मोटर सायकल क्रमांक सीजी18 एन. 5861 में एक बोरी में रखे गांजा के साथ दो व्यक्तियों दीपक कुमार एवं हिमांशु पाण्डेय निवासी नकुलनार थाना कुआकोण्डा जिला दन्तेवाडा को पकडा़ । एनडीपीएस एक्ट एवं नवीन कानून (बीएनएसएस) के प्रावधानों के अनुसार कार्यवाही करते हुए आरोपियों के पास से एक बोराी में रखे 03 पैकेट कुल वजन 5.03 किग्रा  गांजा एवं मोटर सायकल क्रमांक सीजी18 एन5861 संयुक्त कीमती 75000/रू0 जप्त कर आरोपियो के विरूद्ध एनडीपीएस की धारा 20(बी) एव बीएनएस की धारा 3(5) के तहत् एफआईआर. दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जिन्हे माननीय न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है।

Post Bottom Ad

ad inner footer