सड़क हादसे के दौरान दिखा पुलिस का मानवीय चेहरा ,घायलयुवती को पहुंचाया अस्पताल - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, July 30, 2024

सड़क हादसे के दौरान दिखा पुलिस का मानवीय चेहरा ,घायलयुवती को पहुंचाया अस्पताल



जिला प्रतिनिधि=  भुनेश्वर ठाकुर



यातायात पुलिस दन्तेवाड़ा ने फिर से एक बार अपनी मानवता का परिचय देते हुये एक सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाकर उसकी जान बचायी है। पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा श्री गौरव राय (भा.पु.से.) व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  श्री स्मृतिक राजनाला(भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आर. के. बर्मन के निर्देशानुसार और उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री नसर उल्लाह सिद्दकी के नेतृत्व में यातायात पुलिस दन्तेवाड़ा के द्वारा सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यातायात पुलिस दन्तेवाड़ा हमेशा से मुस्तैद रही है इसी का उदाहरण आज हमें देखने को मिला। नृत्य दिन की तरह यातायात पुलिस सड़क सुरक्षा हेतु अपने सड़क पेट्रोलिंग ड्यूटी पर थी की उसी दौरान यातायात प्रभारी सउनि. श्री जितेन्द्र त्रिपाठी को किसी आम नागरिक के माध्यम से फोन पर सूचना प्राप्त हुई कि केन्द्रीय विद्यालय के पास एक युवती जो दन्तेवाड़ा की तरफ से आते समय सड़क पर दुर्घटना होने से गिर पड़ी है तब यातायात पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी अविलंब ही उस दुर्घटना स्थल पर पहुंच कर पूछताछ पर पता चला की उक्त घायल युवती  निवासी  गीदम का होना बताया जिसे चेहरे एवं पीठ पर चोटें लगी थी, जिस पर मामले की गंभीरता को देखते हुये यातायात पुलिस दन्तेवाड़ा के द्वारा तत्काल ही उचित उपचार हेतु यातायात पेट्रोलिंग वाहन के माध्यम से जिला अस्पताल दन्तेवाड़ा पहुंचाया जिससे समय रहते उस व्यक्ति को उचित उपचार मिल सका। इस दौरान उक्त पीड़ित को अस्पताल पहुंचाने में सउनि. जितेन्द्र त्रिपाठी, आरक्षक ललित बारला, आरक्षक चालक विरेन्द्र वर्मा का विशेष योगदान रहा।

Post Bottom Ad

ad inner footer