जगन्नाथ भगवान के लिए तैयार हो रहा रथ, 07 जुलाई को होगी रथ यात्रा - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, July 3, 2024

जगन्नाथ भगवान के लिए तैयार हो रहा रथ, 07 जुलाई को होगी रथ यात्रा





दंतेवाड़ा-प्रतिवर्ष होने वाले भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के लिए कारीगर युद्धस्तर पर जुटे हुए है. दंतेवाड़ा में विधि-विधान से भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा के लिए जयपुर ओड़ीसा से महराज सुदाम महाराणा पधार चुके हैं.सर्व समाज के लोग यात्रा को सफल बनाने सहयोग कर रहे हैं. रथयात्रा का यह तीसरा आयोजन है बीते आयोजनों में सर्व समाज ने अनूठी एकता का परिचय दिया था और यात्रा को ऐतिहासिक बना दिया था. वर्तमान में रथ के लिए पहिये बनाने का काम अंतिम चरण में है. समिति के सदस्य पटेल ने बताया आगामी दो दिनों में रथ तैयार हो जायेगा ताकि भगवान जगन्नाथ को मौसी के घर आवभगत का अवसर मिले.

Post Bottom Ad

ad inner footer