दंतेवाड़ा-प्रतिवर्ष होने वाले भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के लिए कारीगर युद्धस्तर पर जुटे हुए है. दंतेवाड़ा में विधि-विधान से भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा के लिए जयपुर ओड़ीसा से महराज सुदाम महाराणा पधार चुके हैं.सर्व समाज के लोग यात्रा को सफल बनाने सहयोग कर रहे हैं. रथयात्रा का यह तीसरा आयोजन है बीते आयोजनों में सर्व समाज ने अनूठी एकता का परिचय दिया था और यात्रा को ऐतिहासिक बना दिया था. वर्तमान में रथ के लिए पहिये बनाने का काम अंतिम चरण में है. समिति के सदस्य पटेल ने बताया आगामी दो दिनों में रथ तैयार हो जायेगा ताकि भगवान जगन्नाथ को मौसी के घर आवभगत का अवसर मिले.
Post Top Ad
Wednesday, July 3, 2024
Home
Unlabelled
जगन्नाथ भगवान के लिए तैयार हो रहा रथ, 07 जुलाई को होगी रथ यात्रा
जगन्नाथ भगवान के लिए तैयार हो रहा रथ, 07 जुलाई को होगी रथ यात्रा
Share This
About Technical head
Post Bottom Ad
सेवक दास दीवान
संपादक, रिपोर्टर क्रांति
प्रदेश कार्यालय - प्रमोद गुरु बालापीर धाम महादेव घाट रायपुर (छ ग)


