*चोलनार में बच्चों का मध्यान्ह भोजन गुणवत्ताहीन, प्रधान अध्यापिका पर कलेक्टर ने किया निलंबन की कार्यवाही*
दंतेवाड़ा, 03 जुलाई 2024। कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी ने आज दन्तेवाड़ा और कुआकोंडा क्षेत्र के शालाओं शालाओं, आंगनबाड़ी और निर्माणाधीन सड़क मार्गो का कलेक्टर ने किया औचक निरीक्षण किया गया इस दौरान चोलनार प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला में निरीक्षण के दौरान बच्चों का मध्यान्ह भोजन गुणवत्ताहीन पाये जाने पर कलेक्टर ने पदस्थ प्रधान अध्यापिका पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निलंबन की कार्यवाही किया। उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन द्वारा मध्यान्ह भोजन के संबंध में मैन्यू अनुसार बच्चों को सन्तुलित भोजन परोसने के निर्देश पूर्व में ही दे दिये गये है। इसके पूर्व कलेक्टर ने ग्राम धुरली स्थित माता रूकमणि बालक आश्रम का भी निरीक्षण कर वहां की व्यवस्था का जायजा लिया। वहां संस्थान में संचालित हो रहे पहली से आठवीं कक्षां तक कक्षाओं को दसवीं से बारहवीं तक कक्षाएं संचालित करने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिए। इसके साथ ही स्कूली की मरम्मत योग्य कार्यों को जल्द पूर्ण करने को कहा। यहां उन्होंने 10 वीं से 12 वीं तक की शिक्षकों के वेतन के संबंध मेें भी दिशा-निर्देश दिए।
इसके पश्चात कलेक्टर मुख्य मार्ग धुरली से मुंडीपारा एवं मुख्य मार्ग से मासापारा तक 4ः30 किलोमीटर निर्माणाधीन मार्ग का निरीक्षण करते हुए मार्ग से जुड़ी अन्य व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के साथ ही निर्माण में किसी भी प्रकार की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होने देने का निर्देश दिया।