दंतेवाड़ा ज़िले में कंपनी न 6 के PPCM (Platoon Party committee member) रैंक के 08 लाख ईनामी माओवादी ने किया आत्मसमर्पण।
छत्तीसगढ़ शासन के ‘‘नक्सल उन्मूलन एवम् नक्सल पुनर्वास नीति’’ के तहत विश्वास ,विकास एवं सुरक्षा की भावना का हो रहा व्यापक प्रचार प्रसार।
दन्तेवाड़ा पुलिस के द्वारा चलाये जा रहे लोन वर्राटू (घर वापस आईये) अभियान ने जीता जनता का विश्वास।
वर्ष 2021 से पूर्वी बस्तर डिवीजन में कार्यरत कंपनी नम्बर 06 का पीपीसीएम ने हिंसा की राह छोड़कर समाज की मुख्यधारा की चुनी राह।
पीपीसीएम कैडर समेत बड़े ईनामी माओवादी कैडर भी लगातार करने लगे है आत्मसमर्पण।
आत्मसमर्पित माओवादी पामेड एरिया कमेटी में पार्टी सदस्य के रूप में और दंडकारण्य सब ज़ोनल कमेटी में कम्युनिकेशन टीम सदस्य के रूप में कार्य कर चुका है।
आत्मसमर्पित माओवादी ईरपानार एवं कडियामेटा क्षेत्र में हुए बड़ी घटनाओं में था शामिल।
नक्सलियों के अमानवीय, आधारहीन विचारधारा एवं उनके शोषण, अत्याचार तथा स्थानीय आदिवासियों पर होने वाले हिंसा से तंग आकर नक्सलवाद की ओर भटके युवा अब समाज के मुख्यधारा में जुड़ने का संकल्प करके 01 ईनामी माओवादी पीपीसीएम/कंपनी नम्बर-06 सदस्य/कम्युनिकेशन टीम सदस्य चैतू डोडी पिता स्व0 सुकलू डोडी उम्र लगभग 22 वर्ष निवासी ग्राम कोत्तागुड़ा थाना बासागुड़ा जिला बीजापुर ने आत्मसमर्पण की इच्छा जाहिर करते हुये लोन वर्राटू (घर वापस आईये) अभियान के तहत दिनांक 06.07.2024 को पुलिस उप महानिरीक्षक दन्तेवाड़ा रेंज श्री कमलोचन कश्यप (भा.पु.से.), पुलिस उप महानिरीक्षक (परि0)सीआरपीएफ दन्तेवाड़ा रेंज श्री विकास कठेरिया (भा.पु.से.), पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा श्री गौरव राय (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री स्मृतिक राजनाला (भा.�