जिला दक्षिण बस्तर दन्तेवाड़ा में अवैध गतिविधियों एवं अपराधों को रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक श्रीमान गौरव राय (भा.पु.से.) जिला दन्तेवाड़ा के दिशा निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री स्मृतिक राजनाला (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राम कुमार बर्मन (रा.प्र.से.) के मार्ग दर्शन एवं श्री राहूल उयके SDOP दन्तेवाड़ा के पर्यवेक्षण में निरीक्षक विजय पटेल थाना प्रभारी सिटी कोतवाली दन्तेवाड़ा के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस बल द्वारा लगातार अवैध कार्यों में लिप्त असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही कर रही है।
उसी तारतम्य में दिनांक 15/07/2024 को मुखबीर सूचना पर कि एक व्यक्ति टेकनार रोड अंत्यावसायी केन्द्र के पास मोटर सायकल में खाखी कलर के बैग में अवैध रूप से अंग्रेजी शराब रखकर बिक्री करने के लिये लेकर जा रहा है, सूचना पर उपनिरीक्षक गोल्डी भारद्वाज, सउनि गुरूवंता बर्गे, प्र.आर. केशव नाग, आर. राजेश इस्ताम, म.आर. एमरेंसिया कुजूर के मुखबीर के बताये हुये स्थान अंत्यावसायी केन्द्र टेकनार रोड पहुंचे, जहां एक व्यक्ति को मोटर सायकल साथ घेराबंदी कर पकड़े, जिन्हे नाम, पता पूछने पर अपना नाम सुरेश बघेल पिता नरेन्द्र बघेल उम्र 26 वर्ष साकिन कैलाशनगर दन्तेवाड़ा का होना बताया, जिसकी तलाशी लिये जाने पर खाखी रंग के बैग के अंदर 10 नग HAYWARDS 5000 बीयर प्रत्येक में 650 एमएल, प्रत्येक का 220 रू. एवं 20 नग देशी मदीरा प्लेन पौआ प्रत्येक में 180 एमएल एवं प्रत्येक 90 रू. है, कुल जुमला 10100 एमएल एवं जुमला रकम 4000 रू. एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल हीरो होण्डा क्र. सीजी 18 ई 6595 को जप्त किया गया है। आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) छ.ग. आब. अधि. 2015 का अपराध कायम कर कार्रवाई की गई।