दंतेवाड़ा, 10 जुलाई 2024। जिल के चारो विकासखण्ड में आम नागरिकों के सुविधा की दृष्टि से कार्यालय जनपद पंचायत गीदम में 12 जुलाई को अस्थायी लाइसेंस (लर्निंग लाइसेंस) शिविर का आयोजन प्रातः 10 बजे से 5ः30 बजे तक किया जा रहा है। स्थायी चालक अनुज्ञप्ति (लर्निंग लाइसेंस) परिवहन सुविधा द्वारा बनाया जाएगा। इस संबंध में इच्छुक व्यक्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन हेतु सेवा शुल्क 100 रुपये, परिवहन विभाग को ऑनलाइन फीस,टैक्स भुगतान करने हेतु (प्रत्येक एक हजार रुपये या उसके भाग के लिए) 50 रुपये, लर्निंग लाइसेंस हेतु शुल्क 50 रुपये, आवेदन पत्र हेतु आवश्यक दस्तावेज की स्क्रीनिंग, कम्प्रेसिंग एवं अपलोड (प्रति पेज) 5 रुपये, ऑनलाइन आवेदन पूर्ति के संपूर्ण दस्तावेज का प्रिंट आउट शुल्क 5 रुपए, अस्थायी चालक अनुज्ञप्ति (लर्निंग लाइसेंस) हेतु प्रति वाहन शुल्क एवं निवास संबंधी प्रमाण आधार कार्ड, बिजली बिल, वोटर आईडी, पासपोर्ट शासन द्वारा जारी आईडी, 2 फोटो, लोकल पता हेतु किरायानामा, शपथ पत्र, आयु प्रमाण-पत्र, पैन कार्ड, 10वीं अंकसूची की छायाप्रति अनिवार्य किया गया है।
Post Top Ad
Wednesday, July 10, 2024

Home
Unlabelled
लर्निंग लाइसेंस हेतु जनपद पंचायत गीदम में 12 जुलाई को होगा शिविर का आयोजन
लर्निंग लाइसेंस हेतु जनपद पंचायत गीदम में 12 जुलाई को होगा शिविर का आयोजन
Share This

About Technical head
Post Bottom Ad

सेवक दास दीवान
संपादक, रिपोर्टर क्रांति
प्रदेश कार्यालय - प्रमोद गुरु बालापीर धाम महादेव घाट रायपुर (छ ग)