संभागीय प्रतिनिधि = भुनेश्वर ठाकुर
बीजापुर में नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट , ब्लास्ट की चपेट में आने से 2 जवान हुए शहीद .. 4 जवान हुए जख्मी...
घायल जवानों का जिला चिकित्सालय में चल रहा इलाज... बेहतर उपचार के लिए हेलीकॉप्टर के माध्यम से रायपुर रेफर किए जाने की चल रही तैयारी ।
ऑपरेशन से लौटते वक्त पाइप बम में किया ब्लास्ट... STF के प्रधान आरक्षक भरत लाल साहू ,आरक्षक सतेर सिंह हुए शहीद...
घायल जवानों के नाम पुरषोत्तम नाग, कोमल यादव, सियाराम सोरी और संजय कुमार
. CRPF, कोबरा, CAF, DRG, और STF के जवान निकले थे एंटी नक्सल ऑपरेशन में... बीती रात तर्रेम थाना क्षेत्र के मंडिमरका के जंगलों में नक्सलियों ने किया ब्लास्ट जवानों को रायपुर एयर लिफ्ट किया गया है।घटना बीते दिनों 11 बजे की है।