बसना -विश्व हिन्दू परिषद शीर्ष नेतृत्व के द्वारा सतत हिन्दू जागरण को लेकर ग्राम्य जीवन में पुनः अमृतमय वातावरण निर्मित करने तथा सभ्यता संस्कृति को पुनः पल्लवित करने वैदिक दर्शन के साथ आध्यात्मिक आस्था जगाने महासमुन्द जिला टीम द्वारा अथक मेहनत करते हुए प्रखण्ड, खण्ड एवं ग्राम स्तर पर समिति गठित कर ग्राम्य जीवन मे मधुरता लाने ,समता व बंधुत्व स्थापित करने, समरसता लाने सभी सनातनी बंधुओं को एक सूत्र में पिरोकर *हिन्दू सर्वे सहोदरा* के भाव पर बल देते हुए ग्राम स्तर पर सप्ताह में एक बार ग्राम के मंदिर मे एकत्रित होकर हनुमान चालीसा,दुर्गा चालीसा, शिव चालीसा, सत्संग, रामायण आदि सामुहिक भजन संध्या व प्रसाद वितरण करने प्रेरित किया जा रहा है।
जिला व प्रखंड की टीम गाँव गाँव जाकर सनातनी बंधुओं को एक सूत्र में पिरोने का कार्य कर रही है।
बसना प्रखंड के बिछिया खण्ड के ग्राम परसकोल मे ग्राम समिति का गठन के पूर्व विजय मंत्रोपचार व ईष्ट देवों की जयघोष के साथ प्रारम्भ हुआ ।
दिनांक 9 जुलाई 2024 दिन मंगलवार को विश्व हिंदू परिषद के कार्य विस्तार के लिए विश्व हिन्दू परिषद के जिला अध्यक्ष सौरव अग्रवाल ,जिला सह मंत्री बसंत देवता ,प्रखंड कार्यकारी अध्यक्ष विद्याचरण पटेल ,प्रखंड मंत्री अरुण प्रधान ने बसना प्रखंड के बिछिया खंड के परसकोल गांव में प्रवास किया एवं ग्राम समिति का गठन किया गया।
बैठक में सर्वसम्मति से परसकोल में विश्व हिंदू परिषद ग्राम समिति का गठन किया गया ,जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष गणेश राम साहू , कार्यकारी अध्यक्ष ऋषिकेश साहू, उपाध्यक्ष सतनारायण, मंत्री वीरेंद्र भोई ,सह मंत्री रंजन साहू ,बजरंग दल संयोजक मुकेश खम्हरी ,सहसंयोजक खिरोद्र खम्हारी ,गौ सेवा सेवक प्रमुख करुणाकर साहू, धर्म प्रचार प्रचार प्रमुख अनंत प्रधान, सत्संग प्रमुख अशोक खम्हारी ,सुरक्षा प्रमुख पुरुषोत्तम साहू ,सेवा प्रमुख कमलनयन दास ,विद्यार्थी प्रमुख बोधन साहू को दायित्व दिया गया।
बैठक के अंत मे जय घोष के साथ समापन हुआ।