बसना - स्वास्थ्य विभाग छत्तीसगढ़ शासन की बहुत बड़ी लापरवाही सामने आई है। लाखों रूपये की दवाई का जखीरा जिसे नेशनल हाईवे एन एच 53 बसना के पास फेंका गया है।ए डी एन न्यूज़ में खबर चलने के बाद स्वास्थ्य विभाग बसना हरकत में आया और आनन फानन दवाईयों को उठा लिया गया है।
बता दें कि स्वास्थ्य विभाग छ ग शासन के द्वारा आम नागरिकों को निःशुल्क बांटे जाने वाली दवाई एवं इंजेक्शन भारी मात्रा में नेशनल हाईवे एन एच 53 के पास लावारिस पड़ा मिला। रास्ते से गुजरते हुए मीडिया के साथियों की नजर पड़ी।भारी मात्रा में फेंकी गई दवाई एवं इंजेक्शन को देखा गया जिसमें डायक्लोफ़ेनाक रेस्सिटेंस टेबलेट IP 50 Mg B.No.DECT 1145 MFD.08/2023,EXP. 07/2025 ,आयरन एंड फोलिक एसिड B.No.FFL 230905 Fmg Date Sep 2023,Exp Date Aug 2025 अंकित है। इतनी भारी मात्रा में शासकीय दवाईयों को फेंका जाना अनेकों सवालों को जन्म देता है।यह बहुत बड़ा सवाल है ? आखिर क्यों फेंका गया --। कई लाखों रूपये की दवाई को इस तरह से फेंक देना शासन को राजस्व का नुक़सान तो है ही साथ ही छत्तीसगढ़ के आम जनता गरीबों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ है।
इस संबंध में नारायण साहू बी एम ओ बसना से संचार के माध्यम से चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि यह दवाई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसना का का नहीं है। जिला स्वास्थ्य व मुख्य चिकित्साधिकारी , कलेक्टर महासमुन्द को इसकी सूचना दे दी गई है।इन दवाईयों व इंजेक्शन को जांच हेतु सी जी एम एस सी में भेजा गया है।बैच नंबर से पता चल पायेगा कि दवाईयां कहां की है। एफ आई आर दर्ज किये जाने का निर्देश दिया गया है।