गीदम बीईओ के कार्यशैली से शिक्षक वर्ग में नाराजगी अनावश्यक परेशान करने का आरोप - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, July 17, 2024

गीदम बीईओ के कार्यशैली से शिक्षक वर्ग में नाराजगी अनावश्यक परेशान करने का आरोप




दंतेवाड़ा-यूं तो सरकार के बदलने के बाद अनेक सरकारी अंगदों के पैर उखड़े लेकिन गीदम के विवादास्पद खंड शिक्षा अधिकारी जमे हुए हैं. नाम नहीं छापने की शर्त पर ब्लॉक के अधिकांश शिक्षक इनके कार्यशैली से बेहद नाराज हैं.पुष्ट जानकारी मिली है कि ये सरकारी अधिकारी अलसुबह निरीक्षण के नाम पर स्कूल पहुंच जाते हैं और उपस्थित शिक्षक को स्पष्टीकरण थमा देते हैं यदि किसी कारण से शिक्षक स्कूल में नहीं होते हैं तो बड़ा भुगतान करना होता है. बिना लेनदेन के ये स्पष्टीकरण वापस नहीं लेते. यदि इनके विषय में विभाग चाहे तो गुप्त जांच करा सकता है. यह बताना जरुरी है कि छोटे विषयों पर भी इनके द्वारा शिक्षकों को प्रताड़ित किया जाता है. सूत्रों से जानकारी मिल रही है कि इन पर भी वर्तमान सरकार का संरक्षण है. सामान्यतः दो तीन वर्षो में इन पदों में बदलाव देखा जाता है लेकिन ये लंबे समय से जमे हैं इन्हें मूल पद पर वापस भेजने की दरकार है. दंतेवाड़ा में हालात कमोबेश ऐसे ही हैं जहां बीआरसी को थोप दिया गया है तो बीईओ भी कुर्सी में जम गए हैं.

Post Bottom Ad

ad inner footer