खबर का असर शास भूमि अतिक्रमण पर पटवारी एवं आर आई के जाँच टीम गठित - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, July 22, 2024

खबर का असर शास भूमि अतिक्रमण पर पटवारी एवं आर आई के जाँच टीम गठित

 खबर का असर शास भूमि अतिक्रमण पर पटवारी एवं आर आई के जाँच टीम गठित।

भिनोदा शासकीय भूमि मे कब्ज़ा के सम्बन्ध मे शिकायत उपरांत अधिकारी थे मोन।

खबर प्रकाशन के बाद किया गया जाँच टीम का गठन।

ग्रामवासियो ने किया सभी क्षेत्रीय समाचार प्रकाशन करने वालो अखबारों पोर्टल सभी का धन्यवाद

सरसींवा (सारंगढ़-बिलाईगढ़)- भिनोदा ग्रामवासियो ने तहसीलदार एवं जिला कलेक्टर को महीनों पहले अतिक्रमण के सम्बन्ध मे शिकायत किया था परन्तु सम्बंधित अधिकारी मामले को गंभीरता से न ले कोई उचित कदम नहीं उठा रहे थे, प्रशासन की इस प्रकार निष्क्रियता को देख लोगो ने क्षेत्रीय समाचार पत्र, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और पोर्टल सभी को हो रहे अतिक्रमण और शिकायत की जानकारी दी, मामले की गंभीरता को देखते हुए क्षेत्रीय सभी पत्रकारों ने अपनी सक्रियता दिखाते हुए खबर प्रकाशन के साथ साथ क्षेत्र के सभी पत्रकारों ने खबर प्रकाशन किया जिसके बाद प्रशासन भी एक्शन मोड़ मे आयी और तहसीलदार सरसींवा द्वारा तत्काल मामले की जाँच के लिए आर आई और भिनोदा पटवारी की जाँच टीम का गठन किया गया तथा शिकायत के आधार पर उचित जाँच और स्पस्ट प्रतिवेदन की मांग की साथ हि साथ पूर्व मे आर आई द्वारा किये जाँच को स्पस्ट नहीं होना बताया गया।

Post Bottom Ad

ad inner footer