तिलकपुर में सड़क किनारे दाह संस्कार करना ग्रामीणों की मजबूरी * शासकीय भूमि अवैध कब्जा का हुआ शिकार - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, July 22, 2024

तिलकपुर में सड़क किनारे दाह संस्कार करना ग्रामीणों की मजबूरी * शासकीय भूमि अवैध कब्जा का हुआ शिकार


 

बसना -विधानसभा क्षेत्र के पिरदा क्षेत्रान्तर्गत की ग्रामीण इलाके एवं पिथौरा विकासखण्ड के सरहद पर बसा गाँव तिलकपुर मे दाह संस्कार सड़क मे ही करने के लिए लोग मजबूर हैं।

 शासकीय भूमि के अभाव में गांव वासियों की मजबूरी कहें या जनप्रतिनिधि,

अधिकारियों की अनदेखी के चलते यहाँ शासकीय भूमि कब्जा का शिकार  हो चुका है ।


महासमुंद जिला एवं बसना विधानसभा के पिथौरा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पथरला के आश्रित ग्राम तिलकपुर मे दाह संस्कार सड़क किनारे ही किया जा रहा है ,ऐसा करना ग्रामीणों का शौक नहीं है उन्हें ऐसे करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है ,चूंकि श्मशान घाट की भूमि पर अवैध कब्जा है और काबिज व्यक्ति द्वारा वहां डबल फ़सल लिया जा रहा है। शिकायत कर्ता ने बाकायदा इसकी शिकायत राजस्व विभाग से की है, लेकिन अभी तक कार्यवाही नहीं किया जा रहा है।  शिकायत कर्ता के अनुसार इस संबंध में कमिश्नर से  भी उचित कार्यवाही के लिए पत्र जारी हुआ है,  लेकिन पिथौरा तहसीलदार द्वारा कार्यवाही को लेकर SDM से दिशा निर्देश मांगा गया है ।अब ज़ब तक ठोस कार्यवाही नहीं होता है लोगो को इसी तरह सड़क किनारे ही दाह संस्कार करना पड़ेगा!

 इस संबंध मे पंचायत सचिव ने कहा कि ग्रामीणों के लिए दाह संस्कार को लेकर परेशानी होती है। राजस्व विभाग अगर संबंधित भूमि को मुक्त कराती है तो उक्त जगह को दाह संस्कार के लिए सुनियोजित तरीके से बनाया जा सकता है।

Post Bottom Ad

ad inner footer