बसना -परमहंस स्वामी श्री निखिलेश्वरानंद (डा.नारायण दत्त श्रीमाली जी) की पादुका पालकी यात्रा गुरुदेव के प्रिय शिष्य श्री अनिल कुमार जोशी गुरुजी के आशिर्वाद एवं सानिध्य में जगन्नाथ महाप्रभु जी की रथयात्रा के पावन दिवस मे दिनांक 07जुलाई2024 को प्रातः 10:30 बजे शासकीय कन्या शाला परिसर स्थित श्री सिद्ध संकट मोचन हनुमान मंदिर में पूजन पश्चात पालकी का पद यात्रा
नगर के गणमान्य श्रद्धालुओं के साथ आदि योगी शिव मंदिर तक किया गया ।
गुरु पादुका पालकी का स्वागत विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के प्रमुख एवं नगर वासियो के द्वारा वैदिक मंत्रोंचार के साथ पूजन किया गया। नगर के चहुँमुखी विकास की प्रार्थना करते हुए पालकी को निखिल चेतना केंद्र हैदराबाद जाने के लिए विदा किया गया।
इस दौरान नगर वासियों ने अनेक जगह पालकी का स्वागत करते हुए आरती पूजन कर पूज्य गुरुदेव का आशिर्वाद लिया। कार्यक्रम चेतना केन्द्र बसना प्रतिनिधि लोकनाथ जगत,आरती ठाकुर, अभय धृतलहरे एवं विश्व हिन्दू परिषद के साथियों ने उत्साह के साथ इस कार्यक्रम में भाग लिया । इस दौरान
विहिप जिलाध्यक्ष सौरव अग्रवाल,जिला सह मंत्री बसंत देवता, प्रमुख गण रमेश अग्रवाल,अर्चक पुरोहित संकट मोचन हनुमान मंदिर श्याम किशोर झा, अर्चक पुरोहित पुष्पेन्द महाराज, विद्या पटेल, गजेन्द्र साहू, सुभाष प्रधान, अमृत चौधरी, आनंद विलास दास, सेवकदास दीवान, रिषीकेशन दास,प्रदीप दास, मनहरण सोनवानी, अरूण प्रधान,अनिल साव, संजय मित्तल, साँवर अग्रवाल,घनश्याम अग्रवाल, विवेक अग्रवाल, सोल्डी गुप्ता, आरती प्रधान, ललिता सिह, दुर्लभ प्रधान,चंदन किशोर, रामबिहारी पाण्डे, सरदार दया दास,गिरजा सागर, मधुसूदन सागर ,बिट्टू सागर आदि अनेक श्रद्धालुओ ने पालकी यात्रा मे भाग लेकर पुण्य लाभ अर्जित किया ।