बसना - बसना शहर के नागरिकों की बहुप्रतीक्षित मांग पर नगरीय प्रशासन छ ग शासन के द्वारा गौरव पथ निर्माण कार्य हेतु 29 करोड़ 10 लाख रुपये स्वीकृत होकर निर्माण कार्य प्रारंभ हो चुका है लेकिन निर्माण कार्य में घोर लापरवाही किये जाने की बात सामने आई है।
बता दें कि जब से छत्तीसगढ़ राज्य अस्तित्व में आया तब से बसना नगर की जनता के द्वारा गौरव पथ निर्माण कार्य की मांग की जा रही थी। जनता की मांगों के अनुरूप 23 वर्षों बाद गौरव पथ निर्माण कार्य स्वीकृत होकर निर्माण प्रारंभ हो चुका है। बसना शहर के सभी नागरिकों की एक ही उम्मीद है गौरव पथ का निर्माण मजबूती से हो लेकिन इसके विपरीत ठेकेदार के द्वारा मनमाने ढंग से नगरीय निकाय के द्वारा जारी तय मापदंडों को किनारे कर निर्माण कार्य में लापरवाही करते हुए कार्य किया जा रहा है। गौरव पथ निर्माण कार्य स्टीमेट के आधार पर नहीं हो रहा है।नाली निर्माण कार्य में जहां पर 12 इंच के छड़ का इस्तेमाल होना चाहिये वहां पर 08 इंच लगाया जा रहा है। नाली निर्माण के नीचे बेस नहीं डाला जा रहा है। नाली निर्माण कार्य में जाली लगाकर छड़ को बांधा जाना चाहिये परन्तु यह भी नहीं हो रहा है। सड़क निर्माण कार्य में निम्न स्तर के गिट्टी का प्रयोग किया जा रहा है।
* तीन माह बीत चुका पोल हटा नहीं
नगरीय निकाय के द्वारा सीमेंट और लोहे के खंभों को हटाने का ठेका दिया गया है लेकिन तीन माह बीत जाने के बावजूद एक भी खंभा नहीं हटा है ऐसा क्यों ? यहां तक की सड़क के बीच से पोल हटा ही नहीं और निर्माण हो चुका। ऐसा पहली बार देखने को मिल रहा है कि सड़क निर्माण कार्य में घोर अनियमितता बरती जा रही है।
गौरतलब है कि बसना शहर के फुलझर पेट्रोल पंप के पास में गौरव पथ निर्माण कार्य का नजारा देख सकते हैं जहां ट्रांसफार्मर बगैर हटाये नाली का निर्माण दो पोल के बीचोंबीच कर दिया गया है।
* सड़क चौड़ीकरण को लेकर अपनाया जा रहा दोहरा मापदंड
उल्लेखनीय है कि गौरव पथ निर्माण में चौड़ीकरण को लेकर नगरीय प्रशासन के द्वारा दोहरा मापदंड अपनाया जा रहा है यह बहुत बड़ा सवाल है ? सड़क के मध्य भाग से किनारे तक नियमानुसार 60 फीट तक चौड़ीकरण किया जाना है लेकिन कहीं पर 54 फीट, 56 फीट तो कहीं 60 फीट लिया जा रहा है।स्टीमेट के आधार पर निर्माण कार्य नहीं हो रहा है इससे साफ जाहिर होता है कि निर्माण में भारी धांधली कर भ्रष्ट्राचार किये जाने की आशंका है, जिसकी आवश्यक रूप से जांच होनी चाहिये ताकि सच्चाई सामने आये और इसका पर्दाफाश हो। बसना क्षेत्र के नागरिकों की मांग है कि गौरव पथ का निर्माण कार्य मजबूती से हो।
इस संबंध में नगर पंचायत के सब इंजीनियर भीष्म प्रधान से संचार के माध्यम से संपर्क करने की कोशिश की गई परंतु उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।