विधायक ने शाला में नव प्रवेशी बच्चों को किया पुस्तक एवं गणवेश वितरण - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, July 3, 2024

विधायक ने शाला में नव प्रवेशी बच्चों को किया पुस्तक एवं गणवेश वितरण


 



*बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया ग्राम पालनार में शाला प्रवेश उत्सव*

*स्कूल में बच्चों को शिक्षा का बेहतर वातावरण देने के साथ ही पालक भी नियमित रूप से स्कूल भेजे-श्री अटामी*

दंतेवाड़ा, 03 जुलाई 2024। विकासखंड स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन स्वामी आत्मानंद स्कूल पालनार के प्रांगण पर किया गया। आयोजन में विभिन्न शालाओं के छात्र-छात्राओं के साथ उनके पालक स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं शिक्षक उपस्थिति हुए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक श्री चैतराम अटामी ने शाला में नव प्रवेशी बच्चों को तिलक लगाकर तथा मिष्ठान खिलाकर एवं पुस्तक एवं गणवेश वितरण कर उनका उत्साह बढ़ाया। मौके पर कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी, जिला पंचायत सीईओ श्री कुमार बिश्व रंजन भी उपस्थित थे। इस दौरान संबोधन मे विधायक ने उपस्थित ग्रामीणों को सभी बच्चों को नियमित स्कूल भेजने एवं शत प्रतिशत शाला में प्रवेश दिलाने हेतु प्रेरित करने के साथ ही सभी स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाओं को शाला से संबंधित किसी भी प्रकार के परेशानियां को हल करने का भी भरोसा दिया। इसके अलावा अन्य वक्ताओं द्वारा सभी शिक्षकों को अनुशासित रहने एवं विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा देने का भी आग्रह किया गया। आयोजन में जनप्रतिनिधि जिला पंचायत सदस्य श्रीमती मालती मुड़ामी, श्रीमती पायेके मरकाम अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Post Bottom Ad

ad inner footer