दक्षिण बस्तर के दंतेवाड़ा जिला में उत्तर प्रदेश राज्य के न्यायिक कर्मचारी संघ के समर्थन में प्रार्थना सभा का आयोजन - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, July 7, 2024

दक्षिण बस्तर के दंतेवाड़ा जिला में उत्तर प्रदेश राज्य के न्यायिक कर्मचारी संघ के समर्थन में प्रार्थना सभा का आयोजन

 




दक्षिण बस्तर के दंतेवाड़ा जिला में उत्तर प्रदेश राज्य के न्यायिक कर्मचारी संघ के समर्थन में प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया जिसमें जिले भर के लगभग 70 न्यायिक कर्मचारी उपस्थित हुए इनके द्वारा उत्तर प्रदेश राज्य के  न्यायिक कर्मचारियों के द्वारा जो  प्रार्थना सभा का आयोजन किया जा रहा है उसका समर्थन  छत्तीसगढ़ न्यायिक कर्मचारी संघ भी कर रहा है आज जिला  दंतेवाड़ा के न्यायिक कर्मचारियों के द्वारा दंतेवाड़ा के बस स्टैंड स्थित हनुमान मंदिर में उपस्थित होकर प्रार्थना सभा आयोजित किया न्यायिक कर्मचारी संघ के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि

उत्तर प्रदेश के राज्य के तरह ही छ.ग. राज्य का तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भी अनेक समस्याओं, जैसे शेट्टी कमीशन की अनुशंसाओं का पूर्ण रूपेण लागू नही होना, अनुशंसाओं के अनुरूप न्यायिक कर्मचारियों को उच्चतर वेतनमान प्रदान ना करना आदि से ग्रसित है। जिनका शीघ्र निराकरण आवश्यक है।


चूंकि छ.ग. राज्य में हमारे न्यायिक परिवार में सभी धर्मो के कर्मचारी समाहित है, इसलिए हम सभी अपने अपने धर्मों के अनुसार अपने इष्टदेव से प्रार्थना करते हैं कि उत्तर प्रदेश के न्यायिक कर्मचारियों एवं उनके साथ भारत वर्ष के सभी द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी न्यायिक कर्मचारियों की समस्याओं का शीघ्र निराकरण हो। इस विषय पर भूपेंद्र सिंह अध्यक्ष न्यायिक कर्मचारी संघ दंतेवाड़ा से की चर्चा ।

Post Bottom Ad

ad inner footer