=धर्मनगरी दंतेवाड़ा में सर्वसमाज द्वारा जगन्नाथ मंदिर गायत्री मन्दिर चौक से हर्षो उल्लास के साथ इस वर्ष भी बड़ी धूमधाम से भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकल गई जिसमें सर्व समाज के लोग के साथ-प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा धूमधान से निकली गई. भगवान जगन्नाथ,माता सुभद्रा,एवम बलभद्र कि दर्शन कर लोग जयकारे लगाते हुए रथ को जगन्नाथ मंदिर से खींचते हुए बस स्टैण्ड तक ले गए जहा पर भगवान जगन्नाथ को विश्राम दिया गया, तथा आम लोगों द्वारा दर्शन किया गया पिछली बार कि अपेक्षा अधिक लोगों कि भीड़ लगी रही। इसके बाद रथ यात्रा को हनुमान मंदिर में ले जाया गया जहां पर भगवान जगन्नाथ विराज करेंगे ।बाद कल अपने घर जाएंगे। आस्था का यह रुप दंतेवाडा में अलौकिक भक्ति शक्ति को बढ़ाने वाली वाली लगती है।