हिन्दू हिंसक नहीं बल्कि राहुल गांधी हिंसक है -चंद्रेश श्रीवास - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, July 4, 2024

हिन्दू हिंसक नहीं बल्कि राहुल गांधी हिंसक है -चंद्रेश श्रीवास

 


राजनांदगांव- जिला भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा प्रवक्ता चंद्रेश श्रीवास ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि हिन्दू हिंसक नहीं बल्कि राहुल गांधी हिंसक है क्यों कि उन्होंने अनेकों बार अनेक स्थानों पर अपने  वक्तव्य से भारत को जोड़ने के बजाय तोड़ने तथा देश विरोधी धर्म विरोधी विदेशी ताकतों  को बढ़ावा देने वाले शब्दभेदी बाण चला रहे है। 

 श्रीवास ने आगे कहा कि राहुल गांधी को चाहिये कि भारत में रहकर यहां के अन्न जल वायु खा रहे हैं देश के सबसे पुराने पार्टी के प्रमुख के साथ ही वर्तमान में भारतीय संविधान के सबसे बड़े सदन लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष के सम्मान जनक  पद पर हैं लेकिन राहुल गांधी कभी अपने सेना के मनोबल को तोड़ते हैं तो कभी  युवा गरीब किसान के भावना से खिलवाड़ करते हैं तो कभी हिन्दू मुस्लिम सिक्ख ईसाई धर्म के लोगों को आपस में लड़ाया करते हैं ।

जिला भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा प्रवक्ता ने आगे कहा कि वास्तव में राहुल गांधी देश में शांति एकता और विकास  विरोधी व्यक्ति है जबकि वर्तमान मे मोदी जी के नेतृत्व में देश के सभी वर्गों का विकास हो रहा है एक देश एक नीति नियम के तर्ज पर कार्य हो रहा है जिसके कारण भारतीय होने पर देश में ही नहीं अपितु विश्व में हमारे देश के लोगों को सम्मान के नजर से देखा जाता है लेकिन राहुल गांधी तथा उनके सहयोगी जो देश को लंबे समय से लूटने वाली टीम अनर्गल राष्ट्र-विरोधी बात करके देश का माहौल बिगाड़ने में लगे हैं।

Post Bottom Ad

ad inner footer