शौर्य स्मृति कप दंतेवाड़ा 2024, दिनांक 03/07/24 को इस टूर्नामेंट का समापन समारोह हुआ संपन्न - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, July 4, 2024

शौर्य स्मृति कप दंतेवाड़ा 2024, दिनांक 03/07/24 को इस टूर्नामेंट का समापन समारोह हुआ संपन्न

 


 

जिला प्रतिनिधि  भुनेश्वर ठाकुर



• दंतेवाड़ा जिले को नक्सलमुक्त करने के दौरान अपने प्राणों का बलिदान देने वाले वीर शहीदों की स्मृति में पुलिस एवं जिला प्रशासन के तत्वधान में *शौर्य स्मृति कप* का आयोजन किया गया।


• बता दे के सिविक एक्शन के तहत इस टूर्नामेंट को आयोजित किया गया था, इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य दंतेवाड़ा जिले के दुरस्त अंदरूनी ग्रामों के लोगो को खेल भावना जागृत करते हुए समाज की मुख्य धारा से जोड़ना था।


• इस टूर्नामेंट  में कुल 32 टीमों ने हिस्सा लिया,ग्राम  मालेवाही , अरनपुर, मार्जुम , नीलायवा, नहाड़ी, आरबे, तुमनार, तुमरीगुंडा, पुरनतराई , पोंदुम, एयरपुंड जैसे सुदूर अतिसंवेदनशील नक्सल प्रभावित ग्राम के खिलाड़ियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया ।


 


• टूर्नामेंट का फाइनल मैच गीदम और डीआरजी के मध्य खेला गया जिसमे डीआरजी ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 12 ओवर में 8 विकेट खो कर 64 रन बनाए, और गीदम की टीम को 65 रनो का लक्ष्य दिया, लक्ष्य का पीछा करने उतरी गीदम की टीम को शुरुवाती झटके लगे पर उसके बाद गीदम के बल्लेबाज देवेंद्र कश्यप और आशीष मंडावी ने पारी को संभाला और अपने टीम को जीत की ओर ले गए, इस रोमांचक मुकाबले को गीदम की टीम ने 1 बॉल शेष रहते 6 विकेट से अपने नाम कर लिया।


 •बता दे कि इस टूर्नामेंट में *प्रथम पुरस्कार 2 लाख रुपए  व  कप एवं द्वितीय पुरस्कार 1 लाख रुपए व कप था, साथ ही साथ बेस्ट बैट्समैन , बेस्ट बॉलर, मैन ऑफ द सीरीज को ट्रॉफी और मॉडर्न साइकिल दिया गया*।


• फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच गीदम के अनिल को दिया गया जिन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट लिए।


• टूर्नामेंट के बेस्ट बैट्समैन के रूप में किरंदुल के गौरव चौ

Post Bottom Ad

ad inner footer