जिला प्रतिनिधि= भुनेश्वर ठाकुर
*बच्चों ने दी विविध रंगारंग प्रस्तुति
*सुरनार सरपंच ने सौंपा मांगपत्र
दंतेवाड़ा-शुक्रवार के दिन ग्राम धनिकरका पोटाकेबिन में बड़ी चहल-पहल रही. कारण था पोटाकेबिन आश्रम शाला धनिकरका में प्रवेश उत्सव का आयोजन और दंतेवाड़ा विधायक चैतराम अटामी का आगमन.बच्चों को फूल मालाये पहनाते आगुन्तक विधायक ने शिक्षा की महत्ता पर प्रकाश डालते आशीर्वाद दिया. संवेदनशील क्षेत्र के रुप में यह इलाका माना जाता है.बावजूद बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे.कार्यक्रम के दौरान आसपास के ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों ने भी अवसर का लाभ उठाते विधायक महोदय के समक्ष मांग पत्र रखा. ग्राम पंचायत सुरनार के सरपंच कृष मंडावी ने दस प्रमुख मांगों पर स्वीकृति देने आवेदन विधायक महोदय को सौंपा. जिसपर विधायक ने सहमति जताते आश्वासन दिया.इस दौरान ग्राम पंचायत धनिकरका की महिला सरपंच श्रीमती सोमड़ी मरकाम ने विधायक महोदय का पुष्पाहार से स्वागत किया.छत्तीसगढ़ महतारी सरस्वती के छायाचित्र की विधिविधान से पूजा विधायक ने किया.इस दौरान जनपद उपाध्यक्ष जितेंद्र शोरी,आश्रम अधीक्षक धनिकरका पाकलू सोरी बीईओ पुष्कर वर्मा,बीआरसी श्याम लाल ओयाम, सरपंच सचिव सहित आसपास के ग्रामीण और शिक्षा विभाग से संबंधित कर्मी मौजूद रहे।