*छात्रों को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में दिये निर्देश*
दंतेवाड़ा, 05 जुलाई 2024। उपायुक्त आदिवासी विकास श्री के. एस. मसराम द्वारा जिले के विकासखंड कटेकल्याण, के ग्राम मेटापाल आश्रम एवं छात्रावासों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान आश्रम छात्रावास में निवासरत छात्र-छात्राओं से मिलकर उनके मांग एवं परेशानियों को सुना। उपायुक्त ने आश्रम के समस्त अधीक्षकों को छात्र-छात्राओं को अच्छी गुणवत्तापूर्ण पौष्टिक आहार के साथ-साथ उपयोग की जा रही खाद्य सामग्री, दवाइयों का उपयोग करने की तिथि की जांच करने के उपरांत ही उपयोग में लाये जाने हेतु निर्देशित किया।